रायपुर:राजधानी रायपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम और स्मार्ट सिटी कई योजनाएं बना रही है. इसी कड़ी में शहर की सड़कों पर गुटखा या पान खाकर गंदगी करने वालों के साथ ही अन्य लोगों पर निगम और स्मार्ट सिटी अब सख्त नजर आ रही है. पान-गुटखा खाकर सिग्नल पर थूकने वाले वाहन चालकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी और इन लोगों को जुर्माना राशि देनी होगी.
100 से 500 रुपये तक लगेगा जुर्माना
इसकी शुरुआत के लिए मॉनिटरिंग टीम भी तैयार कर ली गई है. मॉनिटरिंग टीम के अलावा शहर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जाएगी. चौक चौराहे और अन्य जगहों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मॉनिटरिंग टीम नजर रखेगी. इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर 100 रुपए से लेकर 500 रुपये तक जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी.