रायपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर भूपेश सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में घेरा है. सीएम ने दो टूक कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राम वन गमन पथ सहित कई योजनाओं में बड़ा भ्रष्टाचार किया है. उन सभी मामलों की फाइल खुलेगी और जांच शुरू होगी. इसके लिए कमेटी बिठाई जाएगी.
राम वन गमन पथ योजना में भ्रष्टाचार की होगी जांच:सीएम साय सुकमा और कवर्धा दौरे पर हैं. सुकमा रवाना होने से पहले सीएम ने हैलीपेड पर मीडिया से बात की और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोला. सीएम ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं की आस्था के केंद्र प्रभु राम के लिए बनाए वन गमन पथ योजना सहित कई दूसरी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया है. इसकी जांच होगी जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.