रायपुर : चित्रकोट उपचुनाव के दौरान मटनार मतदान केंद्र क्रमांक 14 के पीठासीन अधिकारी एक वोटर से जबरदस्ती वोट डलवाते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया. वहीं ड्यूटी पर तैनात आइटीबीपी के एएसआई से मतदाताओं की बहस हो गई थी, जिसके बाद एएसआई को भी हटाया गया है.
जनता कांग्रेस की शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी पर की गई कार्रवाई - रायपुर न्यूज
जोगी ने ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो निर्वाचन आयोग को भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई हुई.
अमित जोगी
जनता कांग्रेस की शिकायत के बाद पीठासीन अधिकारी पर की गई कार्रवाई
अमित जोगी ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया था. साथ ही ट्वीटर पर एक वीडियो भी जारी किया था.
बता दें कि अमित जोगी ने आज सुबह ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो जारी किया था. इसके बाद उस वीडियो को जोगी ने निर्वाचन आयोग को भेज दिया था, जिसके जरिए शिकायत दर्ज की थी.
Last Updated : Oct 21, 2019, 10:40 PM IST