मंत्रालय में बिना मास्क वाले 9 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना - रायपुर न्यूज
मंत्रालय महानदी भवन में बुधवार को 9 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है. साथ ही इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाया गया. इसेक बाद बड़े अधिकारियों ने मास्क को लेकर कोताही बरतने पर कर्मचारियों से नियमानुसार जुर्माना भी वसूला.
मंत्रालय में बिना मास्क वाले 9 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
By
Published : Nov 25, 2020, 9:43 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन भी कोरोना के मद्देनजर एक्शन मोड पर है. प्रदेश के कई इलाकों में अब मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंत्रालय महानदी भवन में भी कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले 9 कर्मचारियों पर गाज गिरी है.
दरअसल, मंत्रालय महानदी भवन में बुधवार को 9 कर्मचारियों को बिना मास्क लगाए पकड़ा गया है. साथ ही ये कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसेक बाद बड़े अधिकारियों ने मास्क को लेकर कोताही बरतने पर कर्मचारियों से नियमानुसार फाइन राशि वसूली है. इन कर्मचारियों को भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से ज्यादा लोग हुए थे संक्रमित
बता दें कि मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि मंत्रालय महानदी भवन और इंद्रावती भवन में कोरोना के कारण 100 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे. साथ ही कई कर्मचारियों की मौतें भी हुई थी.
प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1 हजार 829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 827 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 17 हजार 74 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 815 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 27 हजार 326 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 767 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में मंगलवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गई.