छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सारकेगुड़ा मामला: कांग्रेस ने पूर्व सरकार को घेरा, राज्यपाल से मिल की कार्रवाई की मांग - रायपुर

कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर सारकेगुड़ा मामले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Action sought against the culprits in Sarkeguda case
राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता

By

Published : Dec 3, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 5:51 PM IST

रायपुर: बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा में कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान हुई 17 आदिवासियों की मौत पर न्यायिक जांच रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस ने पूर्व सरकार को घेरा, राज्यपाल से मिल की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अनिला भेड़िया समेत प्रदेश के तमाम आदिवासी नेता जांच की मांग को लेकर मंगलवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने पहुंचे.

राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 'बस्तर के जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने गया था. हमने उनके समक्ष सारकेगुड़ा मामले में जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की मांग की है'.

पढ़ें : सारकेगुड़ा मुठभेड़ मामले की जांच रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि 'जो अधिकारी दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही तत्कालीन सरकार के मुखिया पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. हमारी मांगों पर राज्यपाल ने हमें आश्वस्त किया है'.

उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग

वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'सारकेगुड़ा में जिस प्रकार से 17 लोगों की हत्या हुई थी उस समय भी हमने भाजपा सरकार पर कार्रवाई की मांग की थी. मारे गए निर्दोष लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ-साथ नौकरी देने की भी मांग की गई है'.

बता दें कि बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा में साल 2012 में हुए कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को एक सदस्यीय न्यायिक आयोग ने फर्जी बताया है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details