छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में 8 से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

lockdown in Raipur
रायपुर में लॉकडाउन

By

Published : Sep 26, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 5:43 PM IST

रायपुर: राजधानी में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक 7 दिनों का लॉकडाउन किया जा गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लागू किया है. जिसके तहत जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. जैसे गैस एजेंसी, दूध दवा और पेट्रोल जैसी सेवा को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद रखा गया है.

रायपुर में लॉकडाउन

पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट और नाकेबंदी कर जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई भी की जा रही है

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

पुलिस कर रही कार्रवाई

राजधानी में 21 सितंबर की रात 9 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है. जो 28 सितंबर तक रहेगा. इस दौरान राजधानी में फिर एक बार कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. पुलिस के मुताबिक शहर में 38 चेकिंग प्वॉइंट और नाकेबंदी की गई है. जिसमें से 19 प्वाइंट पर पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है. इसके अलावा 9 प्वाइंट्स जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए बनाया गया है. जहां पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. हर आने-जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है. बेवजह घूमने वाले और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

सूनी पड़ी सड़कें

सूरजपुर में लॉकडाउन का चौथा दिन, सड़कें दिखी सूनी

मनिहारी, जनरल स्टोर और शराब दुकान बंद

राजधानी में बीते मंगलवार से लॉकडाउन किया गया है. किराना, मनिहारी, जनरल स्टोर, शराब दुकान सहित अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके पहले जुलाई महीने में किए गए लॉकडाउन में सब्जी मार्केट और किराना दुकानों को कुछ देर के लिए खोलने की छूट मिली हुई थी. लेकिन इस बार का लॉकडाउन पहले के मुकाबले काफी कड़ा और सख्त है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details