छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मेकाहारा में गूंजा थप्पड़ कांड की गूंज, आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Oct 23, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 3:57 PM IST

मेकाहारा हॉस्पिटल में मरीज के साथ दुर्व्यवहार के मामले में छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने मेकाहारा के डीन को सौंपा ज्ञापन

आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

हॉस्पिटल मेकाहारा में प्रसव कराने आई महिला के साथ महिला चिकित्सक द्वारा अभद्र व्यवहार करने करने और थप्पड़ मारने पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर बुधवार को छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने की मांग को लेकर हॉस्पिटल के डीन आभा सिंह को ज्ञापन सौंपा.

आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद का कहना है कि 19 अक्टूबर को प्रसव के लिए महिला मरीज मेकाहारा हॉस्पिटल भर्ती होने के लिए आई थी, लेकिन महिला डॉक्टर द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और गर्भवती महिला को थप्पड़ मार दिया गया था.

ऐसे में गरीब गर्भवती महिला प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में प्रसव ना कराकर एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव कराना पड़ा. वहीं इस पूरे मामले में मेकाहारा हॉस्पिटल के डीन आभा सिंह का कहना है कि इस मामले में मेकाहारा हॉस्पिटल जांच कमेटी की ओर से जांच की जा रही है और घटना के तुरंत बाद उक्त डॉक्टर को काम से हटा दिया गया. मामले में जांच कमेटी जो भी फैसला लेगी उसे मीडिया को अवगत करा दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details