छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव में पुलिस प्रशासन का एक्शन, चेकिंग में 39 करोड़ से ज्यादा की नगदी और वस्तुएं जब्त

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. राज्य के सभी जिलों में कड़ाई से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई में करोड़ों के कैश और सामान को जब्त किया गया है. Cash and jewelery seized in CG Elections

Action Of Police In Chhattisgarh Elections
छत्तीसगढ़ चुनाव में पुलिस प्रशासन का एक्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 31, 2023, 11:29 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 7:33 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में लगातार चेकिंग अभियान जारी है. 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से लगातार यहां पुलिस प्रशासन का एक्शन जारी है. 30 अक्टूबर तक कुल 39 करोड़ से ज्यादा के कैश और सामान को पुलिस ने जब्त किया है. बीते 22 दिनों में यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान करीब एक करोड़ से अधिक की शराब की जब्त की गई है.

प्रदेश के सभी जिलों में जारी है चेकिंग अभियान: प्रदेश के सभी जिलों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और सरहदी इलाकों में चेकिंग अभियान जारी है. यहां 30 अक्टूबर तक कुल 39 करोड़ 53 लाख रुपये की धन राशि और वस्तुओं को जब्त किया गया है. इसमें 10 करोड़ 43 लाख रुपये की नगद राशि भी शामिल है.

33 हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त: राज्य में 9 अक्टूबर से अब तक कुल 33 हजार 534 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है. शराब को चुनाव में खपाने के मकसद से राज्य में लाया गया था. लगातार शराब की तस्करी पर भी कार्रवाई की जा रही है. कोरबा, कोरिया, रायगढ़ और सरगुजा में लगातार कार्रवाई के तहत अवैध शराब जब्त किए जा रहे हैं.

Vote From Home Service in Chhattisgarh: इस चुनाव में 80 साल के बुजुर्ग और 40 फीसदी दिव्यांग घर से डाल सकेंगे वोट, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
Chhattisgarh Election Commission Seized Illegal Money: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले 30 करोड़ से ज्यादा का कैश, ज्वेलरी और शराब जब्त

14 करोड़ से ज्यादा के गहने किए गए जब्त: छत्तीसगढ़ में 14 करोड़ से ज्यादा के गहने भी जब्त किए गए हैं. इसमें 184 किलोग्राम के आभूषण शामिल हैं. इसके अलावा कुल 10 करोड़ से ज्यादा के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. यह सारी कार्रवाई छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया गया है. जबसे राज्य में आचार संहिता लागू हुआ है, पुलिस प्रशासन ने चौकसी को सख्त कर दिया है. इंटरस्टेट चेकपोस्ट से लेकर राज्य के अंदरुनी इलाकों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी का नतीजा है कि लगातार कार्रवाई में सफलता मिल रही है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details