रायपुर: जिले को अनलाॅक किए जाने के साथ ही कलेक्टर ने नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाए जाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में जबरदस्त प्रशासनिक सख्ती नजर आई. नगर पालिका प्रशासन ने बाजार खुलने के साथ ही माॅनिटरिंग शुरू कर दी. इसकी कमान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नम्रता जैन ने संभाली.
पढ़ें-हम नहीं सुधारेंगें: लॉकडाउन खुलते ही बाजार में उमड़ी भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां
प्रशिक्षु IAS नम्रता जैन ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ मिलकर पूरे शहर का पैदल निरीक्षण किया और जिन दुकानदारों, ग्राहकों और आम नागरिकों ने मास्क नहीं पहना था, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे, सैनिटाइजर का उपयोग नहीं कर रहे थे उन सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. पुलिस की कार्रवाई दिन भर शहर में चर्चा विषय बनी रही. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने शहर के गंज रोड, सदर रोड, तर्री रोड और बस स्टैंड स्थित सब्जी बाजार का निरीक्षण किया और जिसने भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.