रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. वहीं कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन अपने स्तर पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील कर रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है.
इसी कड़ी में रायपुर के रायपुरा चौक में कोरोना के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के कलाकार यमराज और चित्रगुप्त के भेष में चौक-चौराहों पर लोगों को जागरुक करने निकले. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस मिलकर जागरूकता अभियान शहर भर में संचालित कर रही है. यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क नहीं पहनने वालों को आगाह कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके खुद और दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है.
ये कलाकार सड़क पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को भी बता रहे हैं कि उनकी लापरवाही दूसरे की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है.इस दौरान मास्क नहीं लगाने वालों का चालान भी काटा गया, निगम प्रशासन ने ये कार्रवाई की है.