रायपुर: जिले में लगातार शराब दुकानों में अनियमितता दिख रही थी, जिसके बाद संबंधित अधिकारी शराब दुकान पर पहुंचे और छापेमार कार्रवाई की. आबकारी विभाग लगातार शराब दुकानों पर निगरानी रख रहा है. जहां एक ओर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने पर संबंधित दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, तो वहीं आबकारी विभाग शराब बिक्री और जमा राशि में लाखों रुपए के अंतर की राशि भी कर्मचारियों से वसूलने की तैयारी कर रहा है.
आबकारी विभाग के मुताबिक, अंग्रेजी शराब दुकान पंडरी में प्राथमिक जांच में 29 लाख रुपए की कमी का मामला पकड़ में आया है, जिसके बाद सेल्समैन को हटा दिया गया है. वहीं उस पर कार्रवाई भी की गई है. कर्मचारी को हटाने के बाद अंतर की राशि मैनपॉवर एजेंसी से वसूल कर जमा कराई गई.
पढ़ें- देश में जहां है भाजपा की सरकार, वहां होती है शराब की तस्करी: कवासी लखमा
सेल्समैन के खिलाफ FIR दर्ज