छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मैनपॉवर एजेंसी से वसूल की जाएगी अंतर की राशि, शराब बिक्री और जमा राशि में अंतर का मामला - Excise department takes action against liquor salesmen

रायपुर में आबकारी विभाग ने दुकानों के सेल्समैन पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. विभाग शराब बिक्री और जमा राशि में लाखों रुपए के अंतर की राशि कर्मचारियों से वसूलने की तैयारी कर रहा है.

liquor shop
शराब दुकान

By

Published : Jul 14, 2020, 8:00 AM IST

रायपुर: जिले में लगातार शराब दुकानों में अनियमितता दिख रही थी, जिसके बाद संबंधित अधिकारी शराब दुकान पर पहुंचे और छापेमार कार्रवाई की. आबकारी विभाग लगातार शराब दुकानों पर निगरानी रख रहा है. जहां एक ओर निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने पर संबंधित दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, तो वहीं आबकारी विभाग शराब बिक्री और जमा राशि में लाखों रुपए के अंतर की राशि भी कर्मचारियों से वसूलने की तैयारी कर रहा है.

आबकारी विभाग के मुताबिक, अंग्रेजी शराब दुकान पंडरी में प्राथमिक जांच में 29 लाख रुपए की कमी का मामला पकड़ में आया है, जिसके बाद सेल्समैन को हटा दिया गया है. वहीं उस पर कार्रवाई भी की गई है. कर्मचारी को हटाने के बाद अंतर की राशि मैनपॉवर एजेंसी से वसूल कर जमा कराई गई.

पढ़ें- देश में जहां है भाजपा की सरकार, वहां होती है शराब की तस्करी: कवासी लखमा


सेल्समैन के खिलाफ FIR दर्ज

इसी तरह शराब दुकान हीरापुर में 16 लाख रुपए और शराब दुकान सरोना में 17 लाख रुपए जमा होने का मामला पकड़ में आते ही दोनों दुकानों के सेल्समैन को सेवा से हटा दिया गया है. अंतर की राशि की वसूली संबंधित मैनपॉवर एजेंसियों से किए जाने की कार्रवाई की जा रही है. अंतर की राशि वसूल ना होने की स्थिति में विभाग ने संबंधित आरोपी सेल्समैनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

शराब का ऑडिट सीए कंपनी करती है

आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि हर शराब दुकान से शराब की बिक्री और जमा राशि का नियमित रूप से ऑडिट सीए कंपनी से किया जाता है. जिसके बाद बिक्री और जमा राशि में अंतर की राशि संबंधित मैनपॉवर एजेंसी से वसूल की जाती है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details