छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 380 से ज्यादा वाहन चालकों का काटा चलान - मोटरयान अधिनियम

राजधानी रायपुर में ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. रायपुर पुलिस ने बुधवार को सरप्राइस चेकिंग के दौरान 70 से ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

violation of traffic rules
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

By

Published : Nov 19, 2020, 2:46 PM IST

रायपुर:प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रायपुर शहर के 7 प्रमुख चौक पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव, एसआरपी चौक, शास्त्री चौक और जयस्तंभ चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है.

चालानी कार्रवाई करती पुलिस

रायपुर पुलिस ने बुधवार को सरप्राइस चेकिंग के दौरान 70 से ज्यादा दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. लगभग 2 महीने से रायपुर पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अलग-अलग दिनों में अलग-अलग स्थान बदलकर चलानी कार्रवाई कर रही है. शह में अब तक 380 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

पढ़ें: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का पुलिस ने काटा चालान

नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी जब्त

सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर
आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार शहर के प्रमुख मार्गों पर तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही कई वाहन चालकों के घर नोटिस भेजा जा चुका है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस ने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा पर वाहन चलाने की अपील की है. पुलिस की लगातार कार्रवाई का असर देखने को भी मिल रहा है, लोग अब नो पार्किंग में गाड़ी लगाने से बच रहे हैं. .

ट्रैफिक के नियम

  • वन वे नियम: इस नियम के अनुसार गाड़ी को मोड़ नहीं सकते हैं. वन वे पर गाड़ी चलाते समय दूसरे वाहनों से कुछ फासला बनाए रखना जारुरी होता है.
  • पार्किंग का ध्यान रखें:वाहने के पार्किंग के दौरान एक वाहन को दुसरी वाहन से कुछ दूरी पर खड़ा करना ताकी दूसरे व्यक्ति को गाड़ी निकालने में परेशानी न हो.
  • ओवरटेक ना करें: ओवरटेक करने से बचना चाहिए. ओवरटेक करने पर अक्सर एक्सिडेंट का खतरा बना रहता है.
  • वाहन पार्किंग एरिया में ही खड़ा करना चाहिए: वाहन को पार्किंग एरिया में खड़ा करवा जरूरी. वाहन को सड़क के किसी भी किनारे खड़ा करना गलत है.
  • ट्रैफिक सिगनल का ध्यान रखना: सड़क पर लगी लाल, हरी, और पीली ट्रैफिक लाइट को देखकर सड़क पार करना. रेड लाइट का अर्थ है रुक जाना. हरी लाइट का अर्थ है जा सकते हैं. पीली लाइट का अर्थ है रेडी टू गो.
  • नो एंट्री:नो एंट्री का सीधा मतलब है नो एंट्री
  • दोनों दिशाओं में प्रवेश निषेध: इसका अर्थ है कि मार्ग में किसी भी दिशा से नहीं जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details