छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : ट्रैफिक विभाग ने की 70 ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई - रायपुर

रायपुर यातायात विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 70 ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.

action against 70 auto drivers in raipur
ऑटो चालकों पर कार्रवाई

By

Published : Jan 28, 2020, 12:00 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में 11 से 17 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, इसके बावजूद शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा. जिसे देखते हुए यातायात विभाग समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई कर रही है.

70 ऑटो चालकों पर कार्रवाई

शास्त्री चौक पर विशेष अभियान चलाकर यातायात विभाग में 70 ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. कई ऑटो चालकों के पास जरूरी दस्तावेज नहीं मिले जिसकी वजह से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो जब्त किए हैं.

यातायात विभाग ने मानी ये बात

राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था. बावजूद इसके यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. इस बात को खुद यातायात विभाग ने भी स्वीकारा है.

पुलिस चला रही जागरुकता अभियान

यातायात पुलिस लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. ताकि ऑटो चालकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाई जा सके और राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर एक विकसित शहर बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details