रायपुर:सरकारी नौकरी (government job) का झांसा देकर धोखाधड़ी (cheated)करने वाले आरोपी को तेलीबांधा पुलिस(Telibandha Police) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के अनूपपुर (Anuppur)से गिरफ्तार(arrested) किया है. आरोपी का नाम दिलीप कुमार टांडिया बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ तेलीबांधा (Telibandha) थाने में सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज था.
आरोपी Madhya Pradesh से गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
दरअसल, आरोपी पूर्व में रेल्वे पटरी बिछाने के लिए पेटी ठेकेदार का काम किया करता था.आरोपी ने अपने मौसेरा भाई प्रिंस शरद के साथ मिलकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम से मोटी रकम ऐठने की योजना बनाकर ठगी किया था. तेलीबांधा पुलिस(Police) ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि आरोपी का मौसेरा भाई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश जारी है.
मुख्यमंत्री के गृह जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस ने 28 जुआरियों को दबोचा
पीड़िता ने तेलीबांधा थाने में दर्ज करायी शिकायत
बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप कुमार तांडीया अपने परिचित देवश्री साहू और नारायण सिंह चंन्द्रा को शासकीय नौकरी पर लगाने का झांसा देकर दिसम्बर 2019 में 4 लाख 30 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी किया था . प्रार्थी देवश्री साहू और नारायण सिंह चन्द्रा को रकम वापस लौटाने का वादा करता रहा, लेकिन उसने रकम नहीं लौटायी, जिसके बाद दोनों पीड़ितों ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज करायी.
एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी प्रिंस शरद ने विश्वास दिलाने के लिए प्रार्थी को 1 लाख 40 हजार रूपये का चेक दिया था. खाते में रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया. 18 सितंबर 2021 को तेलीबांधा थाने में ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में टीम अनुपपूर मध्य प्रदेश और पेन्ड्रा रोड भेजी गयी थी. आरोपी दिलीप कुमार टांडिया को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी का मौसेरा भाई प्रिंस शरद घटना के बाद से अब तक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.
सरकारी नौकरी के नाम पर लिया था नगद
पीड़िता की मानें तो आरोपी ने अपने परिचित देवश्री साहू और नारायण सिंह चन्द्रा को उससे रकम ऐठने के लिए अपने मौसेरा भाई प्रिंस शरद के साथ मिलकर योजना बनाकर देवश्री साहू को बिजली विभाग में कम्प्युटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रूपये की मांग की और नारायण सिंह चन्द्रा को एसईसीएल कोरबा मे असिस्टेन्ट इंजीनियर की नौकरी लगाने 8 लाख रूपये की मांग की थी. 28दिसम्बर 2019 को बलबीर ढाबा तेलीबांधा रायपुर में बुलाकर दोनों से 2- 2 लाख रूपये नगद लिए थे.