रायपुर: बीते 9 सितंबर को आरंग थाना क्षेत्र के समोदा ग्राम पंचायत के उपसरपंच शिवलाल साहू पर हुए प्राणघातक हमले में शामिल 3 युवकों को आरंग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल 3 अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने रामबाबू वैष्णव-पिता विश्राम, रामनारायण पाल-पिता तिहारु पाल और गिरीश साहू-पिता जगत साहू को उपसरपंच शिवलाल साहू पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
शिवलाल साहू पहले समोदा के सरपंच रह चुके हैं और वर्तमान में वे उपसरपंच हैं. इन्होंने गांव के कुछ लोगों के साथ तहसीलदार को एक आवेदन दिया था. आवेदन में शिकायत की गई थी कि गांव के कुछ लोग गौठान बाड़ी जाने वाले रास्ते में बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. साथ ही पहले भी उन लोगों ने ऐसे ही अतिक्रमण कर 8 दुकानों का कॉम्प्लेक्स बनाया है.
रायपुर: क्वीन्स क्लब पार्टी और गोलीकांड मामले में 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार