रायगढ़:raigarh crime newsरायगढ़ में थाना छाल के बोजिया गांव में वर्ग विशेष के निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल पर धमकी भरा पर्चा फेंके जाने के मामला आया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है. दरअसल 5 दिसबंर को थाना छाल में ग्राम बोजिया के कुछ रहवासियों ने एक लिखित आवेदन पत्र लेकर शिकायत शिकायत दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि चार और पांच दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा इनके बोजिया निर्माणाधीन प्रार्थना स्थल में आपत्तिजनक चीजें फेंकी गई.
साइबर सेल की ली गई मदद:लिखित आवेदन पर छाल पुलिस ने जांच शुरू की. छाल पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को शीघ्र दोषियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया. घटना ग्राम बोजिया वनांचल होने के कारण जांच में लगी टीम ने अपने जांच का दायरा बढ़ाया. ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण पुलिस ह्यूमन हिंटस के आधार पर लोगों से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में जुट गई.