रायपुर: अपने टीचर्स को कॉल स्पूफिंग (call spoofing) के जरिए धमकी देने वाले पूर्व छात्र को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छात्र खमतराई क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षकों को कॉल स्पूफिंग कर धमकी देता था. कॉल स्पूफिंग वह तकनीक है जिसके जरिए किसी के भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके किसी के पास मैसेज भेजा जा सकता है. इस प्रक्रिया में दोनों व्यक्ति अर्थात जिसका नंबर प्रयोग किया जा रहा है और वह जिसे संदेश या कॉल किया गया है वह इससे अनजान रहते हैं.
कॉल मैसेज कर देता था धमकी
खमतराई पुलिस की पूछताछ में नाबालिग छात्र ने बताया कि, वह इसी स्कूल में 10 वीं में पढ़ता था. इस वर्ष उसने उस स्कूल से अपनी टीसी निकाली है. स्कूल में अध्ययन के दौरान शिक्षकों की ओर से ड्रेस पहने और अनुशासन में रहने की बात कहने पर छात्र शिक्षकों से विवाद करता था. किसी बात का बदला लेने के लिए उसने कॉल स्पूफिंग कर खुद की पहचान छिपाई और शिक्षिका के साथ बाकी टीचर्स को परेशान करने लगा. छात्र, शिक्षकों को कॉल और मैसेज करके धमकी देता था.
बड़ी कार्रवाई: 4 तेंदुए और 1 बाघ की खाल के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग ने स्ट्रेटेजी से फंसाया