छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Spurious Engine Oil: रायपुर में नकली आयल इंजन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार - हीरो मोटोकार्प कंपनी

राजधानी रायपुर में नकली आयल बेचने का मामला थम नहीं रहा है. इस बार हीरो मोटोकार्प कंपनी का नकली इंजन आयल बेचने का मामला सामने आया है, जिसमें रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 280 बोतल नकली इंजन आयल बरामद किया है.Spurious Engine Oil

Spurious Engine Oil
नकली आयल इंजन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 10:45 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को नकली इंजन आयल बेचने वाले को पुलिस ने दबोचा है. शिव शक्ति लुब्रीकेंटस देवपुरी के मालिक रोहित पिंजानी हीरो मोटोकार्प कंपनी का नकली इंजन आयल बेचने का काम कर रहा था. इसकी शिकायत लगातर हीरो मोटोकार्प कंपनी को मिल रही थी. कंपनी की ओर से मौदहापारा थाने में इसे लेकर शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस और कंपनी की टीम ने मिलकर एक साथ दबिश दी. इस दौरान आरोपी के पास पुलिस को 14 पेटी नकली इंजन आयल बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 53 हजार रुपए है.

durg crime news भिलाई में नकली लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर जब्त !

कंपनी को मिल रही थी शिकायत:पुलिस के मुताबिक "मौदहापारा थाने में हीरो मोटोकार्प कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर संजय जादवानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी का नकली आयल बेचा जा रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब शिव शक्ति लुब्रीकेंट्स में दबिश दी तो वहां 14 पेटी कुल 280 बोतल हीरो मोटोकार्प कंपनी का इंजन आयल 4 टी प्लस बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने शिव शक्ति लुब्रीकेंट्स के मालिक रोहित पिंजानी को गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि "मामले में कापी राइट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी रोहित पिंजानी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है."


इससे पहले भी हो चुकी कार्रवाई :शहर के औद्योगिक क्षेत्र उरला में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक कंपनी में नकली पेंट्स बेचा जा रहा था. कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने नकली पेंट्स बनाने वाली कंपनी में दबिश दी. वहां नकली पेंट्स इतनी भारी मात्रा में थी कि पुलिस के साथ दबिश देने आई पेंट्स कंपनी की टीम भी दंग रह गई थी. कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details