रायपुर:रायपुर के हीरापुर शराब दुकान (Liquor shop in Raipur) में चोरी का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब दुकान का पूर्व सुरक्षा गार्ड चोरी का आरोपी निकला ( Accused of theft arrested in liquor shop) है. बुधवार की रात उसने चोरी की वारदता को अंजाम दिया था. शराब दुकान की लॉकर में रखे नगदी को उसने पार कर किया (Accused of theft arrested in liquor shop in Raipur) है.
रायपुर के शराब दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार - शराब दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के हीरापुर शराब दुकान (Liquor shop in Raipur) में चोरी का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया ( Accused of theft arrested in liquor shop ) है. आरोपी का नाम कमलेश्वर है. उसने करीब 2 लाख रुपये की चोरी शराब दुकान से की थी.
सीसीटीवी और कैमरे की भी की चोरी
आरोपी कमलेश्वर प्रसाद साहू ने शराब दुकान में रखी महंगी ब्रांड के अंग्रेजी शराब की चोरी की थी. सायबर सेल और आमानाका थाना की संयुक्त टीम द्वारा घटना के कुछ ही घंटों के बाद शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कमलेश्वर इस दुकान में पहले सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. उसने बड़े ही शातिर तरीके से दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके लिए उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गया.
आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदात में शामिल रहा है. शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद कमलेश्वर बिलासपुर फरार हो गया था. आरोपी के पास से पुलिस ने 2 लाख 7 हजार रुपये का सामान जब्त किया है. रायपुर के आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.
TAGGED:
liquor shop in Raipur