रायपुर: विवाह समारोह में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आरोपी को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. चोरी का आरोपी रितिक छायल को रायपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया. आरोपी ने मंदिर हसौद थाना इलाके के विसलिंग वुड सिरीखेड़ी में 9 दिसंबर को आयोजित विवाह समारोह से सोना-चांदी के जेवरात से भरे बैग की चोरी की थी.
घटना से जुड़ा पूरा गिरोह राजगढ़ मध्य प्रदेश के पचोर में निवास करता है. रितिक छायल विवाह समारोह में मौका देखकर सोना-चांदी के आभूषण के बैग, नगदी और गिफ्ट की चोरी करता है. गिरोह का सरगना चोरी करने के लिए किराए पर आदमी की व्यवस्था भी करता है.
पढ़ें:SPECIAL : 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का संकल्प, कितना साकार?
10 दिनों तक चला स्पेशल अभियान
9 दिसंबर को विवाह समारोह में खुलेआम चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की. पुलिस सीसीटीवी की सहायता से चोर की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपी की तलाश में करीब 10 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रितिक छायल मध्य प्रदेश के राजगढ़ में छुपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जेवरात बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है. गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.