रायपुर:सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 17 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण और बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजय शर्मा प्रोफेशनल तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
आरोपी ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुशालपुर स्थित राजेन्द्र ओझा के सूने मकान में 26-27 सितंबर की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के दिन साइकिल से रायपुर आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है.
राजेन्द्र ओझा ने पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि, वह पहाड़ी तालाब के सामने बंजारी मंदिर के पास कुशालपुर में अपने परिवार के साथ रहता है. वह बिजली विभाग के सेक्शन अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुआ है. 26 सितंबर के शाम करीब 6 बजे अपने परिवार के साथ बेटी के घर सरोना (रायपुर) गए थे. 27 सितंबर की शाम करीब 6 बजे बेटी के घर से वापस आने पर देखा कि गेट का ताला बाहर टूटा था.
चोरी और लूटपाट की वारदात में शामिल 10 आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की कार्रवाई