रायपुर : गंज पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी डिग्री लाल चौहान को गुरुवार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी ने महासमुंद जिले के बसना स्थित धनलक्ष्मी शोरूम से 10 एक्टिवा वाहन की चोरी किया है. एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और गंज थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी चोरी की एक्टिवा वाहन को छिपाकर रखा हुआ था, आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी के वाहन को ओडिशा और झारखंड में बिक्री करने के लिए रखा हुआ था.
Raipur Crime news : बसना शोरूम से एक्टिवा उड़ाने वाला गिरफ्तार, गंज थाना पुलिस की कार्रवाई - एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट
गंज थाना पुलिस ने महासमुंद के बसना से वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 एक्टिवा वाहनों को जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ें-नकली टैक्स क्रेडिट मामले में कारोबारी गिरफ्तार
कहां वाहन बेचना चाहता था आरोपी :पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी चोरी की वाहन को ओडिशा और झारखंड में बेचने की फिराक में था, लेकिन उसके पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि दो पहिया वाहन को गलत तरीके से निजी बैंकों से फाइनेंस कराकर निजी बैंकों को आर्थिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस संबंध में पुलिस मामले की अलग से जांच कर रही है. आपको बता दें कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद और भी कई चोरी के मामले खुल सकते हैं.