रायपुर: शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 10 वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नशे की लत और दूसरे महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी मास्टर चाबी से स्कूटी की चोरी करता था. गाड़ियों की चोरी करके चोर सस्ते दामों में उसे बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 स्कूटी और 1 बाइक जब्त किया है. जब्त की गई गाड़ियों की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसएसपी ने दिए थे निर्देश
शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था. जिसके तहत वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. जिस पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने के लिए विशेष टीम का गठन किया था.
पढ़ें:चोरी के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश