छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: 10 गाड़ियां चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - रायपुर में चोरी की वारदात

शहर में करीब 10 गाड़ियां चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को भनपुरी बाजार से गिरफ्तार किया है.

Accused of stealing 10 vehicles arrested
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 6:20 PM IST

रायपुर: शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 10 वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नशे की लत और दूसरे महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी मास्टर चाबी से स्कूटी की चोरी करता था. गाड़ियों की चोरी करके चोर सस्ते दामों में उसे बेच देता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 स्कूटी और 1 बाइक जब्त किया है. जब्त की गई गाड़ियों की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

एसएसपी ने दिए थे निर्देश

शहर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था. जिसके तहत वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. जिस पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने के लिए विशेष टीम का गठन किया था.

पढ़ें:चोरी के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

बाजार से किया गया गिरफ्तार

खमतराई थाना की टीम को सूचना मिली कि भनपुरी बाजार में एक व्यक्ति सस्ते दाम में गाड़ियां बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक उरला अक्षय कुमार और थाना प्रभारी खमतराई संजय पुढ़ीर के साथ खमतराई थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर शख्स को पकड़ लिया. पूछताछ में शख्स ने अपना नाम लक्ष्मण बारले, (कबीर नगर, रायपुर) बताया.

पहले भी जा चुका है जेल

आरोपी बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पकड़ा गया आरोपी पहले भी गाड़ी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ खमतराई थाना में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details