बिलासपुर:तारबहार थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के परिसर के अंदर होटल और पान दुकान संचालित होता है. जहां दिन के समय और देर शाम तक लोग चाय नाश्ता, पान गुटके के लिए पहुंचते हैं. बस स्टैंड के अंदर ही निराला नगर में रहने वाले आशीष कुशवाहा का भी महाकाल स्मोकिंग टी स्टॉल Mahakal Smoking Tea Stall के नाम से ठेला है. बीते शनिवार की रात 9:30 बजे दो युवक ठेले में पहुंचे और उधारी में कोल्डड्रिंk और सिगरेट मांगने लगे. जिस पर दुकान संचालक उधारी देने से मना किया. तब एक युवक ने कांच के बने हुए उसके काउंटर को मुक्का मारकर तोड़ दिया. इसपर आशीष डर गया और ठेला बंद कर अपने घर चला गया.Accused of set fire to paan shop arrest
74 हजार रुपये का सामान जलकर खाक:इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों ने आशीष को फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है. आग धीरे-धीरे भयानक रूप ले रही है. इस बीच आग लगने की सूचना तारबाहर थाना और फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन ठेले मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. ठेले में कुर्सी, टेबल, पंखा, फ्रिज, बीड़ी, तम्बाखु, बिस्किट, चाकलेट, सिगरेट, कोल्ड्रिंक, गुटखा सहित पूरा सामान जल गया. जले सामान की कीमत लगभग 74 हजार रुपये बताई जा रही है. Pan shop fire in Bilaspur