छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News उधारी में कोल्डड्रिंक और सिगरेट नहीं देने पर पान दुकान में आग

bilaspur crime news बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड स्थित पान दुकान (Mahakal Smoking Tea Stall) में शनिवार को आग लगाने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. Accused of set fire to paan shop arrest आरोपी युवकों ने पान दुकान संचालक से उधारी में कोल्डड्रिंक और सिगरेट मांगा था. दुकान वाले ने उधारी देने से मना कर दिया तो युवकों ने पहले उसकी दुकान में तोड़फोड़ की. फिर देररात आकर उसमें आग लगा दी. Pan shop fire in Bilaspur पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. Bilaspur News

Accused of set fire to paan shop arrest
बिलासपुर में पान दुकान में आग

By

Published : Dec 27, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 12:32 PM IST

बिलासपुर में पान दुकान में आग

बिलासपुर:तारबहार थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के परिसर के अंदर होटल और पान दुकान संचालित होता है. जहां दिन के समय और देर शाम तक लोग चाय नाश्ता, पान गुटके के लिए पहुंचते हैं. बस स्टैंड के अंदर ही निराला नगर में रहने वाले आशीष कुशवाहा का भी महाकाल स्मोकिंग टी स्टॉल Mahakal Smoking Tea Stall के नाम से ठेला है. बीते शनिवार की रात 9:30 बजे दो युवक ठेले में पहुंचे और उधारी में कोल्डड्रिंk और सिगरेट मांगने लगे. जिस पर दुकान संचालक उधारी देने से मना किया. तब एक युवक ने कांच के बने हुए उसके काउंटर को मुक्का मारकर तोड़ दिया. इसपर आशीष डर गया और ठेला बंद कर अपने घर चला गया.Accused of set fire to paan shop arrest

74 हजार रुपये का सामान जलकर खाक:इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले दूसरे लोगों ने आशीष को फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है. आग धीरे-धीरे भयानक रूप ले रही है. इस बीच आग लगने की सूचना तारबाहर थाना और फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन ठेले मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. ठेले में कुर्सी, टेबल, पंखा, फ्रिज, बीड़ी, तम्बाखु, बिस्किट, चाकलेट, सिगरेट, कोल्ड्रिंक, गुटखा सहित पूरा सामान जल गया. जले सामान की कीमत लगभग 74 हजार रुपये बताई जा रही है. Pan shop fire in Bilaspur

Bilaspur Sanju Tripati murder case : संजू त्रिपाठी हत्याकांड के फरार दो शूटर यूपी से गिरफ्तार

मामले में तारबाहर पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों का नाम पता चला. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ की. दो आरोपियों में से एक आरोपी पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपी का नाम निखिल कश्यप है. पूछताछ में उसने खुलासा कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर आगजनी की. बाइक से पेट्रोल निकाला और ठेले के चारों तरफ डालकर आग लगा दी. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. दूसरे आरोपी की खोजबीन पुलिस कर रही है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details