रायपुर: सालासर ग्रीन (Salasar Green) स्थित छठवीं मंजिल के फ्लैट में जबरन घुसकर लूट करने वाले दो आरोपियों को डीडी नगर पुलिस (DD Nagar Police) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है. इस वारदात को महिला और उसके मंगेतर ने मिलकर अंजाम दिया था. रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार करके शनिवार को रायपुर लेकर आई. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने आप को कोरोना वैक्सीन का सर्वेयर (corona vaccine surveyor) बताकर, जबरन घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था.
वैक्सीन सर्वेयर बनकर दिया घटना को अंजाम
डीडी नगर थाना अंतर्गत दो जुलाई की शाम को आरोपियों ने सालासर ग्रीन स्थित फ्लैट में कोरोना वैक्सीन का सर्वेयर बताकर पूरी घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में प्रयोग एक्टिवा वाहन में लगाए गए, फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर जांच शुरू की. आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पैर को रस्सी से बांधने के साथ ही उसके बेटे को बाथरूम में बंद कर दिया था और घर में रखें जेवरात और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए.
राजधानी में अवैध बाल गृह , 20 नाबालिग कराए गए मुक्त, एमपी के हैं अधिकांश बच्चे