रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. बीते गुरुवार को एक महिला से यहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप किया था. महिला शादी शुदा थी. इससे पहले भी लगातार रायपुर में महिलाओं और बेटियों से रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है.
छत्तीसगढ़ में दिनोंदिन बलात्कार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. एक के बाद एक बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में एक जनवरी 2020 से चार जुलाई 2021 के बीच दुराचार और गैंगरेप की 6674 घटनाएं हुई हैं. यह जानकारी खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधानसभा में दी है. भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी के एक प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री साहू ने यह जानकारी दी है.
रायपुर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहा अपराध
विधानसभा से मिले आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में हर महीने करीब 370 बलात्कार और गैंगरेप की घटना हो रही हैं. इस तरह सूबे में प्रतिदिन करीब 12 बलात्कार और गैंगरेप की घटना सामने आ रही हैं.3717 मामलों में पीड़िता नाबालिग ही है.रायपुर में सबसे ज्यादा बलात्कार और गैंग रेप की घटनाएं प्रदेश में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं के बीच सबसे ज्यादा घटना रायपुर में देखने को मिली हैं. सबसे ज्यादा 713 मामले रायपुर जिले के ही हैं.