रायपुर/अभनपुर:अभनपुर के गोबरा नवापारा में 14 साल की नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोबरा नवापारा नगर के तर्री रोड निवासी ने 2 दिन पहले रिपोर्ट लिखाई थी कि, उसकी 14 साल की बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. पुलिस ने इस पर आईपीसी की धारा 363 के तहत बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
मंगलवार दोपहर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग शहर के ही वार्ड नंबर 17 शंकर नगर में रहने वाले युवक के घर पर है. पुलिस शंकर नगर पहुंचकर संबंधित युवक के घर से नाबालिग को बरामद कर आरोपी युवक को थाना ले आई. थाने में नाबालिग ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर, भगाकर अपने घर ले गया था. उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. उसके 3 बच्चे भी हैं.