रायपुरःमहिलाओं के साथ हो रहे अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने की बात कही थी. इसलिए डीजीपी ने आला अधिकारियों की मीटिंग भी ली थी. लेकिन जमीनी स्तर पर कहीं भी यह साकार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
बढ़ रहा दुष्कर्म का ग्राफ
शुक्रावर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने महिला को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले में पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया. राजधानी में रेप की घटना ने फिर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. लेकिन महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म मामले में पुलिस अभी भी पीछे है.
बिलासपुर: दुष्कर्म का आरोपी और महिला सहयोगी गिरफ्तार
आरोपी ने जान से मारने की दी धमकी- पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 25 फरवरी को रोनाल्ड मसीह उसके घर में घुस गया. जहां घर में महिला अकेली थी. आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए जबरन पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद महिला घबरा गई. पीड़िता सीधा पुलिस थाने पहुंची और पुलिस में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है.