छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर से शातिर चोर गिरफ्तार, 3 चोरी की घटनाओं में था शामिल - रायपुर में चोरी के मामले

राजधानी रायपुर के अलग-अलग थानों में नकबजनी कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी पर चोरी के तीन मामले पहले से दर्ज हैं.

Accused of committing three theft cases arrested in raipur
गिरफ्त में शातिर चोर

By

Published : Jan 15, 2021, 3:24 PM IST

रायपुर: राजधानी के अलग-अलग थानों में नकबजनी कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.आरोपी का नाम संजय नेताम बताया जा रहा है. आरोपी के पास से पुलिस ने सोना, चांदी के तकरीबन पांच लाख के जेवरात बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है. आरोपी पहले भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है.

पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की थी. वहीं जिन इलाकों में चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं, वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान डीडी नगर थाना इलाके के इंद्रप्रस्थ बीएसईबी कॉलोनी निवासी संजय नेताम उर्फ गोलू के रूप में की गई है. आरोपी पहले भी चोरी और नकबजनी के अपराध में जेल जा चुका है.

रायपुर: चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

कई वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी

  • 31 दिसंबर को आरोपी ने सुंदर नगर स्थित एक घर में घुसकर जेवरात समेत मोबाइल की चोरी की.
  • 10 जनवरी की रात आरोपी ने सुंदर नगर के एक घर में खिड़की की जाली काट कर वहां रखा फोन चोरी कर लिया.
  • 13 जनवरी को आरोपी ने डीडी नगर इलाके में घर में घुसकर अलमारी तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात समेत दो मोबाइल की चोरी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details