रायपुर: राजधानी के अलग-अलग थानों में नकबजनी कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.आरोपी का नाम संजय नेताम बताया जा रहा है. आरोपी के पास से पुलिस ने सोना, चांदी के तकरीबन पांच लाख के जेवरात बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है. आरोपी पहले भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है.
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की थी. वहीं जिन इलाकों में चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं, वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान डीडी नगर थाना इलाके के इंद्रप्रस्थ बीएसईबी कॉलोनी निवासी संजय नेताम उर्फ गोलू के रूप में की गई है. आरोपी पहले भी चोरी और नकबजनी के अपराध में जेल जा चुका है.