रायपुर:उरला में PWD विभाग में कार्यरत महिला और उसके दो बच्चों की अधजली लाश घर से मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में महिला के दामाद चंद्रकांत निषाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतका की हत्या करने की बात कबूल कर ली है.
दामाद ही निकला हत्यारा, तीन लोगों की हत्या कर घर में ही जला दी लाश - उरला के बाना गांव
उरला में महिला और उसके दोनों बच्चों की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने महिला के दमाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हत्या कर तीन लाशों को जलाने की बात कबूल की है.
![दामाद ही निकला हत्यारा, तीन लोगों की हत्या कर घर में ही जला दी लाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4715357-thumbnail-3x2-img.jpg)
उसने आरोप लगाया कि महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था, जिससे नाराज होकर वह महिला को समझाने गया था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि उसने महिला के सिर पर पास में रखी बल्ली से वार कर दिया और उसी बल्ली से दोनों बच्चों पर भी वार किया. इसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने तीनों की लाश घर में ही जलाकर और वहां से फरार हो गया.
बता दें कि गुरुवार की रात उरला के बाना गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों की अधजली लाश घर से मिली थी. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.