छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, चंद घंटों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी - गिरफ्त में डबल मर्डर का आरोपी

रायपुर के मंदिर हसौद पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर अपने ही गांव के दो लोगों की हत्या का आरोप है.

Accused of double murder arrested in few hours
गिरफ्त में डबल मर्डर का आरोपी

By

Published : Jul 10, 2020, 7:47 PM IST

रायपुर: मंदिर हसौद थाना पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ने में सफलता हासिल की है. राजधानी से लगे खम्हरिया गांव में शुक्रवार सुबह पुरानी रंजिश की वजह से आरोपी ने दोनों हत्याओं को अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत FIR दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

मृतक के बेटे हरिश्चंद्र निषाद के अनुसार मृतक परमानंद निषाद जब तालाब से नहाकर वापस घर जा रहा था, तब आरोपी नेम सिंह निषाद ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने की नीयत से लोहे के रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर हरिश्चंद्र वहां पंहुचा, जहां उसके पिता की मौत हो चुकी थी. वहीं आरोपी नेमसिंह ने उल्लास वर्मा की भी पान ठेला खोलने की बात को नहीं मानने पर उसकी भी रॉड से मारकर हत्या कर दी. दोनों ही मामलों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई.

पढ़ें:-रायपुर: आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 5 युवक गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया. टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. टीम ने प्रार्थी और आसपास के लोगों से घटना के संबंध पूछताछ की. टीम ने आरोपी के छिपने के सभी जगहों पर लगातार छापेमार कार्रवाई की और आरोपी नेमसिंह निषाद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर परमानंद निषाद और उल्लास वर्मा के हत्या की बात को कबूला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details