रायपुर:होली के दिन धरसीवां क्षेत्र में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी. बच्ची की हालत नाजुक है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. टीआई नरेंद्र बंछोर ने बताया कि CCTV फुटेज में एक युवक बच्ची को ले जाते दिखा. पुलिस ने उस युवक की तलाश शुरू की. मासूम के साथ दरिंदगी करने वाला आरोपी मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग है, जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है.
एसपी, एसएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थी. आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं था. जिससे लोकेशन ढूंढने में और आरोपी को खोजने में काफी दिक्कत हुई थी. आखिरकार आरोपी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से धर दबोचा गया.
मुंह में अंडा डालकर 3 साल की मासूम से रेप
धरसीवां टीआई नरेंद्र बंछोर ने कहा कि डॉक्टरों से बातचीत की गई. बच्ची की हालत में काफी सुधार है. जल्द ही सभी उद्योगों में रहकर काम करने वालों का परिचय पत्र जमा करना अनिवार्य होगा. ताकि ऐसी वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.
होली के दिन की घटना