छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: कंपनी में बड़े पद दिलाने के झांसा देकर ठगी, आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार - गंज थाना

रायपुर में लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने राजधानी के प्रोपराइटर को बड़ी कंपनियों में सेल्स हेड बनाने का झांसा दिया और लाखों का चूना लगा दिया.

Accused of cheating lakhs in Raipur
रायपुर में लाखों का फ्रॉड

By

Published : May 22, 2023, 8:57 PM IST

रायपुर:गंज थाना पुलिस ने 68 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार है. आरोपी नीलेश शर्मा ने पीड़ित को बड़ी-बड़ी कंपनियों में सेल्स हेड के रूप में काम दिलाने का झांसा दिया करता था. आरोपी ने 9 अगस्त 2022 से 22 अगस्त 2022 तक स्टील पाइप्स की खरीदी करने के बाद पैसे का पेमेंट नहीं किया. पेमेंट में देरी से परेशान होकर पीड़ित ने राजधानी के गुढ़ियारी थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया. गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

"लक्ष्मी स्टील एंड ट्यूबस का प्रोपराइटर उदित पिरमानी ने गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. पीड़ित के प्रोपराइटरशिप फर्म का मुख्य व्यवसाय स्टील पाइप्स की खरीदी और बिक्री का काम है. साल 2022 में नीलेश शर्मा नाम के व्यक्ति ने पीड़ित से प्रोपराइटरशिप फर्म के कार्यालय में आकर संपर्क किया था. नीलेश शर्मा ने बताया कि वह पहले अपोलो स्टील ट्यूबस रायपुर और जिंदल स्टील इंडिया कोलकाता जैसी बड़ी बड़ी संस्थाओं में सेल्स हेड के रूप में कार्य कर चुका है. पीड़ित को नीलेश शर्मा ने स्टील पाइप्स के व्यवसाय में कई बड़ी-बड़ी पार्टियों से संपर्क होने की बात बताई थी. जिसके बाद नीलेश शर्मा के कहने पर पीड़ित ने माल की सप्लाई दो कंपनियों में किया था. लेकिन उसकी राशि अब तक नहीं मिल पाई है." -आशीष यादव, गंज थाना प्रभारी

"डील होने के बादप्रोपराइटर नेपार्टियों को स्टील पाइप्स की सप्लाई शुरू कर दी. हर सप्लाई पर पीड़ित नीलेश शर्मा को कमीशन भी दे रहा था. नीलेश शर्मा ने पीड़ित को बताया कि, हैदराबाद के हर्षिनी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर वेंकटेश्वरलू और महाराष्ट्र के महावीर ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर अजामल सिंह को माल की सप्लाई की गई है. लेकिन दोनों आरोपियों ने माल खरीदने के बाद राशि का भुगतान नहीं किया. पुलिस ने इस मामले में आंध्र प्रदेश के हर्षिनी ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर वेंकटेश्वरलू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी अजामल सिंह फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है." -आशीष यादव, गंज थाना प्रभारी

  1. Raipur News: कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
  2. CGPSC Exam Cancel :छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों की भर्ती टली, जानिए क्या है वजह
  3. Raipur News : ट्रेवल एजेंसी संचालक को ठगने वाला गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर बनाने का दिया था झांसा

राजधानी में लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन ठगी राज्य में सबसे ज्यादा हो रही है. मामले में रायपुर के प्रोपराइटर से आरोपी ने लाखों का पाइप खरीदा था और फिर गायब हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details