छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - मौदहापारा पुलिस

नौकरी लगाने का झांसा देकर 24 से ज्यादा लोगों से 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of cheating lakh of rupees in name of job arrested in raipur
ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2020, 11:15 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रेलवे और आपदा विभाग में नौकरी लगाने के बहाने बेरोजगारों से 20 लाख रुपये की ठगी की है. आरोपी के कब्जे से मौदहापारा पुलिस ने 2 ATM कार्ड, 2 पासबुक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.

ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने का झांसा देकर 24 से ज्यादा लोगों से 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी बिसेसर लाल देवांगन को मौदहापारा पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. रेलवे और आपदा विभाग में नौकरी लगाने के लिए आरोपी बेरोजगारों से रकम लिया करता था. गिरफ्तार आरोपी रेलवे और आपदा विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर विज्ञापन निकालता था और खुद को रेलवे विभाग का अधिकारी बताकर लोगों से रुपये लेता था.

आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के बैंक खाते में लाखों रुपये के लेन-देन का विवरण मिला है. इसे लेकर आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्णा कांप्लेक्स में एक ऑफिस भी खोल रखा था, जहां पर बेरोजगार युवकों को बुलाकर उनका इंटरव्यू भी लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details