रायपुर:शहर के माना थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 14 साल के नाबालिग अपचारी बालक ने दुष्कर्म की कोशिश की. बच्ची की मां ने थाने में शिकायत की है कि उसकी बच्ची रविवार की शाम करीब 4 बजे पड़ोसी के घर खेलने गई थी. बच्ची को जब बुलाने के लिए आवाज लगाते हुए पड़ोसी के घर गई, तो देखा बच्ची के हाथ में अंडरवीयर था. घर बुलाकर पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि उसके साथ पड़ोस में रहने वाला अपचारी बालक अनाचार करने की कोशिश कर रहा (Tried to rape innocent in raipur) था. आवाज सुनकर अपचारी बालक छुप गया था. Raipur crime news
रायपुर में साढ़े तीन साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला थमा नहीं है कि एक बार फिर मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पड़ोस में रहने वाले 14 साल के नाबालिग अपचारी बालक ने साढ़े तीन साल के मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि मामले की खबर लगते ही नाबालिग अपचारी बालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबोच (Accused minor arrested for Tried to rape innocent) लिया है. Raipur crime news
रायपुर में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश
यह भी पढ़ें:रायपुर रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट से लूट, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
क्या कहते हैं अफसर: इस मामले को लेकर माना सीएसपी कल्पना वर्मा ने बताया कि "प्रार्थी ने शिकायत की है कि उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ अनाकृत करने की कोशिश की गई है. प्रार्थी के शिकायत के आधार पर 14 वर्षीय नाबालिग अपचारी बालक को हिरासत में लिया (Accused minor arrested for Tried to rape innocent) गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
Last Updated : Dec 19, 2022, 8:28 PM IST