छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ओवरटेक का विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से किया हमला

रायपुर में ओवरटेक का विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला किया है. पुलिस ने मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

accused knife attack
रायपुर में चाकूबाज गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2022, 10:08 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को चाकूबाजी का एक मामला सामने आया था. अभयपुर निवासी त्रिभुवन सिंह के साथ 3 युवकों ने चाकूबाजी की थी. घर जाते वक्त त्रिभुवन को तीन बाइक सवारों ने ओवरटेक किया. जब त्रिभुवन ने तीनों युवकों को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा. जिसके बाद लोगों ने पहले त्रिभुवन से गाली गलौज और मारपीट की. उसके बाद त्रिभुवन पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:सावधान ! जांजगीर में बेची जा रही है नकली इंजन ऑयल, 2 आरोपी गिरफ्तार

जानें क्या है पूरा मामला:त्रिभुवन सिंह 13 जुलाई को कबीर रात 8 बजे अभनपुर जा रहा था. मठपुरैना रिंग रोड दुर्गा मंदिर के पास करीबन रात 8 बजे मोटरसाइकिल में सवार तीन लड़कों ने अभनपुर निवासी युवक को ओवरटेक कर आगे निकल गए. जिसके बाद त्रिभुवन ने ओवरटेक करने वाले बाइक सवारों को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा. ये सुनने के बाद तीनों युवक बाइक से नीचे उतरे और त्रिभुवन के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर भाग गए.

आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना हुई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत केस दर्ज कर लिया गया. बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने पहले घटनास्थल के पास लोगों से बातचीत की. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. आरोपियों के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर कार्रवाई किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में सम्मिलित तीनों आरोपियों को पकड़ कर लिया है, जिसमें से दो नाबालिग भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details