छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kidnapping case in raipur : व्यापारी का अपहरण करने वाले आरोपी अरेस्ट

kidnapping case in raipur रायपुर पुलिस ने अपहरण कर मारपीट के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.इस मामले में आरोपियों ने व्यापारी का अपहरण करके उसे राजनांदगांव ले जाकर बंधक बनाकर रखा.इसके बाद उसके खाते से पैसे ट्रांसफर करके वापस रायपुर लेकर आए. जहां प्रार्थी ने पुलिस को देखकर कार से छलांग लगा दी. बाद में पुलिस में प्रार्थी ने अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया.

kidnapping case in raipur
व्यापारी का अपहरण

By

Published : Oct 18, 2022, 6:59 PM IST

रायपुर : राजधानी के गंज थाना अंतर्गत पुलिस ने पुराने लेन-देन की बात को लेकर अपहरण करने के साथ ही मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को सोमवार रात गिरफ्तार किया (accused arrested on Trader kidnapping case) है. जिसमें से दो आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उक्त घटना 14 अक्टूबर की है. जिसमें 2 दिनों तक आरोपियों ने कारोबारी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पहिया वाहन, राड और बेल्ट को जब्त कर लिया है.

कोतवाली सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि "प्रार्थी देव नारायण सिन्हा ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:00 बजे वह अपने देवेंद्र नगर स्थित ऑफिस में बैठा हुआ था उसी दौरान प्रार्थी के परिचित सूरज विश्वकर्मा, कमल विभोर, मनीष मिश्रा, शांतनु मिश्रा, सुरेंद्र और विजय तायल गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करके उसे अपने साथ ले गए. अमलेश्वर के आगे जामगांव के मैदान में ले जाकर लात घूसों से पिटाई की और प्रार्थी को कार के अंदर बंद कर दिए. उसके बाद राजनांदगांव के केजीएन ढाबा में खाना खिलाएं. आमगांव में आरोपी शांतनु मिश्रा के घर में प्रार्थी को ले जाकर बंदी बनाकर रखा था. प्रार्थी के मोबाइल से आरोपी शांतनु मिश्रा ने अपने मोबाइल पर फोन पे अकाउंट पर अलग-अलग समय में 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया. 1 दिन के बाद रायपुर के कमल विहार में लाकर प्रार्थी के साथ आरोपियों ने फिर से मारपीट और दोबारा आमगांव ले जाने की बात कहकर पचपेड़ी नाका के रास्ते ले जाने लगे. तभी पचपेड़ी नाका के पास यातायात थाना देखकर कारोबारी चलती हुई कार से कूदकर भाग गया (Trader kidnapping case in raipur) था."ये भी पढ़ें- Raipur crime news: खून से सनी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, 9 महीने में 59 मर्डर, रायपुर पुलिस के दावे फेल



प्रार्थी के द्वारा गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की गई. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कारोबारी के साथ गाली गलौज मारपीट और अपहरण के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. महाराष्ट्र के रहने वाले आरोपियों में शांतनु मिश्रा और तुलेश चतुर्वेदी हैं. 3 आरोपी सूरज विश्वकर्मा कमल विभोर और मनीष मिश्रा रायपुर जिले के रहने वाले हैं. वहीं 1 आरोपी विजय तायल अंबिकापुर जिले का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details