रायपुर: प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी में शादी का झांसा देकर युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले नए साल में बढ़ गए हैं. ऐसे ही एक मामला राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में आया है.जहां आरोपी युवक मोहन तुरकाने पिछले 4 साल से 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक मुकर गया.युवती मोवा थाना पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी का झांसा देकर 4 साल से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested of raping a woman
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मोवा निवासी आरोपी युवक मोहन तुरकाने पिछले 4 साल से युवती से शादी के नाम पर दुष्कर्म कर रहा था. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक शादी से पलट गया. जिसके बाद युवती शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है
डीजीपी डीएम अवस्थी ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश रायपुर पुलिस को दिए हैं.