रायपुर: तेलीबांधा थाना क्षेत्र के स्कूल परिसर से पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजेंद्र सारंग है. बता दें की तेलीबांधा पुलिस को सूचना मिली थी कि लाभांडी के आंगनबाड़ी के पास स्थित स्कूल परिसर में एक युवक की लाश पड़ी हुई है. जिसका नाम जैश राडिया है. जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
तेलीबांधा मर्डर केस में दोस्त ही निकला कातिल, शराब को लेकर की थी हत्या - तेलीबांधा मर्डर केस
होली की सुबह दोस्त की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामूली विवाद में आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
शराब के नशे में की दोस्त की हत्या
दोस्त ही निकला कातिल
पुलिस के मुताबिक होली की सुबह जैश राडिया और आरोपी राजेंद्र सारंग के बीच शराब पीने के बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया की आरोपी ने अपने दोस्त पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद से वह मौके से फरार हो गया. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Mar 11, 2020, 4:22 PM IST