रायपुर:कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपी नवीन दुबे को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन दुबे पिछले एक साल से अमर पारवानी को RTO के कुछ फर्जी दस्तावेजों के नाम से ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था. वहीं बीते कुछ दिनों से नवीन दुबे सोशल मीडिया पर भी अमर परवानी को टारगेट करते हुए पोस्ट करने लगा था. अमर पारवानी ने नवीन दुबे के खिलाफ फरवरी में भी शिकायत दर्ज कराई थी और न्यायालय में भी याचिका लगाई थी. जिसके बाद जांच में नवीन दुबे को आरोपी पाया गया.
तेलीबांधा पुलिस ने नवीन दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. नवीन दुबे के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें पाई गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करता रहता था. वहीं तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि उन्होंने अन्य थानों में भी इसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. वहीं आगे की जांच जारी है.