रायपुर: राजधानी रायपुर में नाबालिक से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ कई बार रेप किया. जिससे वह गर्भवती हो गई. इसके बाद परिजनों की इसकी जानकारी लगी. नाबालिग ने इसके बाद परिजनों के साथ जाकर उरला थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक आजम खान को गिरफ्तार कर लिया है.
महासमुंद में 1.62 लाख रुपये के कफ सीरप और नशीली टैबलेट के साथ तीन गिरफ्तार
पीड़िता के गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
मामले की जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया घटना सितंबर 2020 की है. खरोरा निवासी आरोपी आजम खान ने पहली बार नाबालिग के साथ युवती को उसके घर के पीछे मैदान में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. इसपर पीड़िता ने मना कर दिया. इसके बाद आरोपी युवक ने प्यार का हवाला दिया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने 1 सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया. जिससे नाबालिग 3 महीने की गर्भवती हो गई.