छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ग्लास कारोबारी पर हमला, 8 आरोपी गिरफ्तार

ग्लास कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 आरोपी नाबालिग हैं. जबकि एक फरार चल रहा है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2022, 10:26 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में ग्लास कारोबारी पर चाकू से हमला करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें से 4 आरोपी नाबालिक हैं. इस घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. तेलीबांधा पुलिस फरार आरोपी की तलाश और पतासाजी में जुट गई है. तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की देर रात तेलीबांधा थाना अंतर्गत छेरीखेड़ी स्थित ढाबा के पास बाइक सवार अज्ञात आरोपियों ने ग्लास कारोबारी सौरभ मिश्रा पर चाकू से हमला कर दिया था. बाइक सवार अज्ञात आरोपियों ने कारोबारी से बिना वजह गाली गलौज किया और चाकू से हमला कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:रायपुर में ग्लास कारोबारी पर हमला, कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

चार नाबालिग सहित आठ आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद घायल अवस्था में कारोबारी सौरभ मिश्रा ने तेलीबांधा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सौरभ मिश्रा की कमर और पीठ पर चाकू से हमला किया गया था. जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. बुधवार को तेलीबांधा पुलिस ने 9 में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 4 नाबालिग भी शामिल है. आरोपी वासु यादव, भोंदू उर्फ संजीव बाग, चिराग, रमेंद्रनाथ योगी और चार नाबालिग सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया.


आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक धारदार चाकू भी बरामद किया है. तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details