छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fake News On YouTube: सीएम बघेल के खिलाफ यूट्यूब पर फेक न्यूज चलाने का मामला, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार - एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष शांतनु झा

रायपुर पुलिस ने सीएम भूपेश बघेल के नाम से यूट्यूब में फेक न्यूज चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. एनएसयूआई नेता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है.

fake news on YouTube against CM Baghel
सीएम बघेल के खिलाफ यूट्यूब पर फेक न्यूज

By

Published : Jun 14, 2023, 8:24 PM IST

रायपुर: एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने सिविल लाइन थाने में मुख्यमंत्री के नाम से यूट्यूब पर फेक न्यूज चलाने का मामले दर्ज कराया था. शिकायत में उन्होंने लिखा था कि यूट्यूब पर फेक न्यूज चलाने वाले शख्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि शराब की है. आरोपी ने सीएम बघेल के घर में 2000 रुपए के करोड़ों रुपये के नोट बरामद होने की बात न्यूज में बताई. साथ ही ईडी की कार्रवाई से जोड़कर इसका वीडियो यूट्यूब पर लोड किया. जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर राजस्थान के जयपुर से यूट्यूब पर गलत खबर चलाने वाले शख्स राजेंद्र कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई.



जानिए पुलिस ने मामले में क्या कहा:सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि "एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने 28 मई को एक शिकायत सिविल लाइन थाने में दी थी. इममें एनएसयूआई ने बताया था कि यूट्यूब पर किसी शख्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई चलने के साथ ही मुख्यमंत्री के घर में 2 हजार रुपए के करोडों रुपए नोट बरामद होने की बात कही थी. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद इसमें एफआईआर दर्ज की और आरोपी राजेंद्र कुमार स्वामी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है."


शिकायतकर्ता ने ये कहा:एनएसयूआई शहर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि"यूट्यूब पर एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में ईडी कार्रवाई किए जाने के साथ ही 2 हज़ार रुपए के करोड़ों रुपए के नोट बरामद किए जाने की खबर यूट्यूब पर दिखाई दे रही थी. इसके बाद इसकी शिकायत हमने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी, और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की थी. सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के बाद जांच कर एफआईआर दर्ज की. वीडियो वायरल करने वाले शख्स राजेंद्र कुमार स्वामी को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है."

फेक न्यूज कैसे समाज में घोल रहा जहर, सुनिए पूर्व PM के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी की जुबानी
फेक खबरों की पहचान के लिए 'फैक्ट चेक' इकाई को 5 जुलाई तक अधिसूचित नहीं करेंगे: केंद्र
राहुल गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर बीजेपी सांसदों के खिलाफ FIR

आज के इस डिजिटल दौर में इंटरनेट पर बिना किसी वेरिफिकेशन के धड़ल्ले से फेक न्यूज का व्यापार चल रहा है. लोगों को ऐसे सोर्स से काफी बच कर चलने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details