रायपुर:रायपुर में सूने मकानों में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (theft incident in raipur) है. दरअसल, टिकरापारा थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका और देवपुरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी सिलेन्द्र साहू को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरी की घटना को 12 अप्रैल 2022 को अंजाम दिया था. उस दौरान घर के लोग ताला बंद करके कहीं बाहर गए हुए थे. तभी आरोपी ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर में लगातार बढ़ रही चोरी:इस विषय में टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "12 अप्रैल को आरोपी ने टिकरापारा थाना अंतर्गत देवपुरी और पचपेड़ी नाका स्थित मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. प्रार्थिया प्रेमीन बाई मानिकपुरी ने थाना टिकरापारा में 12 अप्रैल 2022 को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि वह पचपेड़ी नाका थाना टिकरापारा रायपुर में रहती है. वह एक गृहणी है. सुबह किसी काम से बाहर गयी थी और उसका पति घर में ताला लगाकर अपने काम पर चला गया था. इसी दौरान अज्ञात चोर ने प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया". आरोपी ने आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम को पार कर दिया.