रायपुर: राजधानी के थाना खमतराई अंतर्गत भनपुरी के गोल्डन मार्केट के एक गोडाउन में विभिन्न कंपनियों के नकली इंजन ऑयल बनाए जाने की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत गोडाउन के संचालक राकेश पिंजवानी को गिरफ्तार किया है. नकली इंजन ऑयल बनाने में उपयोग किया जाने माल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू अलग-अलग कंपनियों के स्टीकर पुलिस ने जब्त किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए बतायी जा रही है. खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कॉपीराइट एक्ट की धारा 63, 65, 68, 1957 का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंःएक्शन मोड में धमतरी कृषि विभागः सात कृषि केन्द्रों को थमाया कारण बताओ नोटिस
शिकायत मिलने पर पुलिस ने की गिरफ्तारी
खमतराई थाने में प्रार्थी विकास चैहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. इस रिपोर्ट के मुताबिक राकेश पिंजवानी निवासी कटोरा तालाब रायपुर के भनपुरी स्थित गोल्डन मार्केट के एक गोडाउन में विभिन्न प्रकार के गुणवत्ता विहीन इंजन ऑइल तैयार और पैकिंग कर रहा है. जिसके बाद इसे ग्राहकों को बिक्री किया जाएगा. इस सूचना के आधार पर खमतराई पुलिस ने कार्रवाई की. वहां से नकली इंजन ऑयल को जब्त किया.
गोडाउन से कई चीजें बरामद
गोडाउन में आयल पैकिंग करने की मशीन, सील पैक करने की मशीन, खाली डिब्बा, इंजन आयल के भरे हुए डिब्बे और ड्रम भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं. आरोपी उक्त कपंनियों के नाम का डुप्लीकेट स्टीकर तैयार कर ग्राहकों को असली बताकर गुणवत्ता विहीन इंजन ऑयल बेचता था