रायपुर:एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी (Additional SP Abhishek Maheshwari) ने बताया कि "टिकरापारा थाना क्षेत्र में संजय नगर झंडा चौक निवासी प्रार्थी अपने मकान को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात संजय नगर निवासी सुल्तान अंसारी से हुई. जिसके बाद उसने दो व्यक्तियों का मोबाइल नंबर दिया. प्रार्थी ने उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो एक महिला मकान देखने के लिए आई और जाते समय मकान खरीदने के लिए ग्राहक को भेजने की बात कहकर चली गई.
जानिए क्या है पूरा मामला:प्रार्थी के मुताबिक 8 दिसंबर 2022 को उसका मकान देखने आई महिला को बैठाकर प्रार्थी बाथरूम चला गया. जब वॉशरूम से प्रार्थी वापस आया तो महिला ने अपने शरीर से पूरे कपड़े उतार दिए थे. इसी दौरान दो लड़के उसके घर में प्रवेश करने के बाद प्रार्थी को डराने धमकाने लगे और प्रार्थी का कपड़ा उतरवाकर मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे. इसके बाद दोनों लड़के पुलिस वालों के आने की बात कहकर मामले को रफा दफा करने के लिए पैसों की मांग करने लगे. प्रार्थी से 1 लाख 25 हजार रुपए भी ले लिए."