छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी फरार - रायपुर में कारोबारी के साथ 40 लाख की ठगी

राजधानी रायपुर में आए दिन चोरी और धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ट्रेडिंग का व्यवसाय करने वाले एक कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी कर एक आरोपी फरार हो गया है.

raipur crime news
कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : Feb 12, 2021, 8:42 PM IST

रायपुरः आजाद चौक थाना क्षेत्र में ट्रेडिंग का व्यवसाय करने वाले कारोबारी से 40 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. आजाद चौक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

40 लाख की धोखाधड़ी
ट्रेडिंग का व्यवसाय करने वाले कारोबारी रमेश अग्रवाल ने आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. व्यापारी रमेश का कहना है कि आरोपी अमित तोषनीवाल 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर पैसे लेकर फरार हो गया है. रमेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी को 3 साल से जानता था. आरोपी ने खुद को एमजी रोड स्थित एक फर्म का मालिक बताया था. पीड़ित ने बताया कि दोनों के बीच व्यापारिक संबंध रहे, और दोनों ने एक साथ काम भी किया. आरोपी अमित ने प्लानिंग बनाकर फ्रिज परचेज ऑर्डर दिखाया फिर जयपुर की कंपनी से माल खरीदा. साथ ही आरोपी ने माल सप्लाई करने की बात कहते हुए 40 लाख रुपए बैंक के माध्यम से तथाकथित जयपुर की निजी कंपनी के खाते में जमा कराया.

पीड़ित ने खुद कंपनी जाकर ली जानकारी
आरोपी ने रमेश अग्रवाल को माल अल्ट्राटेक कंपनी के प्लॉट में डिलीवर होने की भी बात कही थी. कुछ दिन बाद रमेश अग्रवाल ने अमित को फोन किया पर अमित का फोन बंद आ रहा था. कंपनी से किसी प्रकार का रिसिप्ट नहीं आने पर पीड़ित ने खुद प्लॉट जाकर जानकारी ली. जिसके बाद उसके के होस उड़ गए. प्लॉट में मौजूद अधिकारी ने किसी भी प्रकार का ट्रांसफार्मर का परचेज ऑर्डर बनाने से साफ इंकार कर दिया.

-बिलासपुर: फर्जी दस्तावेज तैयार कर दो बार बेची करोड़ों की जमीन

दुकान पर काम करता था आरोपी

रमेश आरोपी अमित के घर महोबा बाजार स्थित किराए के मकान में पहुंचा, मकान खाली पड़ा हुआ था. लोगों ने बताया कि एक रात पहले ही अमित मकान खाली कर चला गया है. जिसके बाद कारोबारी रमेश एमजी रोड स्थित अमित की बताई हुई दुकान पर पहुंचा. जहां पता चला कि अमित फर्म का मालिक नहीं बल्कि वहां काम करता है. दुकान पर पूछने से पता चला कि 5-6 दिन से आरोपी नौकरी पर नहीं आया है. जिसके बाद कारोबारी रमेश ने पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details