रायपुर : राजधानी रायपुर में एक अकाउंटेंट (Accountant) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. उसका नाम संजय माहेश्वरी बताया जा रहा है. उसने ढेबर सिटी कॉलोनी स्थित ब्लॉक सी के अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन (Depression) में चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहले भी आत्महत्या का कर चुका था प्रयास
पुरानी बस्ती थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहा था. एक सप्ताह पहले भी संजय ने आत्महत्या का प्रयास किया था. उस दौरान किसी तरह परिजनों ने युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया था. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
नहीं मिला सुसाइड नोट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
रायपुर में डिप्रेशन में चल रहे अकाउंटेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - रायपुर की खबरें
लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. उसने पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी.
पुरानी बस्ती थाना रायपुर
मृतक के कमरे से पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसा में पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. इसके लिए परिजनों के साथ ही दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल प्रारंभिक जांच में अकाउंटेंट संजय माहेश्वरी के डिप्रेशन में होने की बात कही जा रही है. क्योंकि उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था.