छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा को इसलिए रखा जाता है खाली - वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में सूर्य का वास होता है. यहां सकारात्मक ऊर्जा होती है. यही कारण है कि इस स्थान को खाली रखने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती (According to Vastu east direction is kept empty) है.

Vaastu Shaastra
वास्तु शास्त्र

By

Published : May 28, 2022, 7:21 PM IST

रायपुर:प्राचीन समय से ही ऋषि मुनि वास्तु के सिद्धांतों को जानने, समझने और पालन करने वाले रहे (According to Vastu east direction is kept empty) हैं. ऋषिगण पूर्णता वैज्ञानिक तार्किक और अनुभव सिद्ध प्रयोगों के द्वारा हमारे जीवन शैली को निर्धारित करते रहे हैं. ऋषि-मुनियों ने ही या प्रतिपादित किया कि पूर्व दिशा को मकान बनाते समय पूर्णता खाली रखना है. इस दिशा को जब हम खाली रखते हैं. तो सूर्य का प्रकाश वेंटीलेशन सूर्य की ऊर्जा ऊष्मा और तेज रहने वाले सदस्यों को पर्याप्त मात्रा में मिलता है.

पूर्व दिशा को इसलिए रखा जाता है खाली

पूर्व दिशा में सूर्य की उपस्थिति के कारण नकारात्मक जीवाणु का खात्मा:ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि सूर्य की उपस्थिति के कारण छोटे-मोटे कीट पतंगे नकारात्मक जीवाणु वातावरण से स्वाभाविक रूप से नष्ट हो जाते हैं. जिससे हम आरोग्य को प्राप्त होते हैं. पूर्व का हिस्सा खाली रहने पर यह मैदान बागवानी व्यायाम योग प्राणायाम करने के लिए उपयुक्त हो जाता है. सूर्य की उपस्थिति में योग प्राणायाम वर्जिश व सामान्य कसरत करने पर सूर्य की ऊर्जा अनेक विटामिन जैसे विटामिन B12 विटामिन बी सिक्स विटामिन डी और अनेक पोषक तत्व शरीर को प्राप्त होते रहते हैं, जिससे शरीर मजबूत बनता है.

पूर्वाभिमुख होकर सूर्य को जल देने से अनंत शक्तियां विकसित होती है:पूर्व दिशा को खाली रखने पर सूर्य को जल देने की भी क्रिया अच्छी तरह से संपन्न हो पाती है. सूर्य को अर्घ्य देने का विधान लाखों सालों से है. विभिन्न मंत्रों के माध्यम से जब पूर्वाभिमुख होकर जल देते हैं. तो सूर्य की अनंत शक्तियां हममें विकसित हो जाती है. पूर्व दिशा के खाली रखने पर ही जल के स्रोत जैसे बोर अंडर ग्राउंड टंकी कमल के फूल के लिए टंकी जलप्रपात छोटे झरने का विकास संभव हो पाता है.

दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में रसोई कक्ष का स्थान होना चाहिए:इसी तरह दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में पाकशाला को रखने का विधान है. सुबह 10 बजे के बाद सूर्य की किरणें आग्नेय कोण में स्पष्ट रूप से पड़ती है. आग्नेय कोण में रसोई कक्ष का स्थान माना गया है. इस क्षेत्र में माताएं बहने सुबह से उठकर कार्य करती है. उन्हें भी सूर्य का तेज बल शक्ति उर्जा और ऊष्मा क्षेत्र में लगातार मिलती रहती है, जिससे उनका शरीर पुष्ट और विकसित होते रहता है.

पूर्व दिशा को खाली छोड़ने पर मिलता है ये लाभ:सामान्य तौर पर उत्तर पूर्वी या ईशान कोण में जल के बोर की व्यवस्था की जाती है. जल का बोर वास्तु शास्त्र के अनुसार एक महत्वपूर्ण घटक होता है. पूर्व क्षेत्र में भी यह हो सकता है. अतः निकलने वाले जल में भी सूर्य की किरणें प्रभाव डालती है. तो यह शरीर को लाभ पहुंचाता है. पूर्व दिशा को छोड़कर जब मकान बनाया जाता है. तो हवा का प्रवाह बहुत ही सुखद एयर वेंटीलेशन बहुत स्वस्थ हो जाता है, जिससे वहां रहने वाले लोगों को प्राणवायु उत्तम कोटि की मिल पाती है.

पूर्व दिशा सूर्य की दिशा मानी जाती: पांच प्राणवायु और पांच उप प्राणवायु माने गए हैं. यह सभी सूर्य की उपस्थिति से खिल जाते हैं. ऐसे वास्तु में रहने वाले प्राणियों को अतिरिक्त ऊर्जा प्रदान करते हैं. पूर्व दिशा सूर्य की मानी जाती है. प्रायः सभी कार्य हम सूर्य को प्रणाम कर सूर्य को नमन कर और सूर्य की उपस्थिति में प्रारंभ करते हैं. सूर्य ग्रह सभी ग्रहों का राजा माना गया है. सभी ग्रह इसकी परिक्रमा करते हैं. सौरमंडल में भास्कर को सबसे शक्तिशाली ग्रह माना गया है. सौरमंडल में यह राजा होता है. अतः इस राजा के लिए जगह को खाली छोड़ना सर्वथा उचित माना गया है.

यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार धन को इस दिशा में रखने से मिलता है लाभ

पूर्व दिशा खाली न होने पर वहां रहने वाले जातक पर पड़ता है विपरीत प्रभाव:बहुधा जिन घरों में पूर्वी हिस्सा छूटा हुआ नहीं होता, यानी वहां पर निर्माण हो जाता है. तो ऐसे घर के लोग बीमार ऋण से ग्रसित और अनेक तरह की मुसीबतों से घिरे हुए पाए जाते हैं. वहां पर हवा का प्रभाव सूर्य की उपस्थिति कम हो जाती है. जिससे वह क्षेत्र पूरी तरह से नकारात्मक जोन में बदल जाता है. फलस्वरूप ऐसे वास्तु में रहने वाले लोगों के बीच कलह अविश्वास झगड़े-फसाद बढ़ने की संभावना हो जाती है. अतः मकान फैक्ट्री या घर बनाते समय पूर्वी हिस्सों को खाली रखने का प्रयास करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details