छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, तेजी से लुढ़क सकता है पारा - ठंड का प्रकोप

राजधानी रायपुर में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 3 से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है. जिससे वुलेन बाजार में तेजी देखी जा सकती है.

according-to-meteorological-department-cold-will-increase-in-chhattisgarh
राजधानी रायपुर में बढ़ेगी ठंड का प्रकोप

By

Published : Dec 16, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 3:15 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अभी ठंड का प्रचंड रूप नहीं दिख रहा है. लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड विकराल रूप धारण कर सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आने के कारण ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. ठंड बढ़ने के बाद राजधानी के वुलेन बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है. पिछले कई दिनों से ठंड कम पड़ने के कारण वुलन बाजार से रौनक गायब है.

राजधानी रायपुर में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप

पढ़ें: सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे, बारदाने का भी संकट: सांसद गोमती साय

राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बादल छटने के बाद 3 से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ेगी. जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बूंदाबांदी के आसार भी दिखाई दे रहे हैं.

रायपुर में वुलेन बाजार
रायपुर में ठंड बढ़ने की संभावना

पढ़ें:नक्सली क्षेत्रों में जवान क्यों कर रहे खुदकुशी? जानिए

न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी

आने वाले दिनों में उत्तर पूर्व से ठंडी हवा आएगी जिसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आसपास रहेगा और ठंड भी लोगों को महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बादल छटने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details