रायपुर: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अभी ठंड का प्रचंड रूप नहीं दिख रहा है. लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड विकराल रूप धारण कर सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आने के कारण ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. ठंड बढ़ने के बाद राजधानी के वुलेन बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है. पिछले कई दिनों से ठंड कम पड़ने के कारण वुलन बाजार से रौनक गायब है.
पढ़ें: सरकार प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदे, बारदाने का भी संकट: सांसद गोमती साय
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बादल छटने के बाद 3 से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ेगी. जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बूंदाबांदी के आसार भी दिखाई दे रहे हैं.